प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज़ पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी विदेश में बसे भारतीयों से लगातार संवाद करने में जुटे हैं. बहरीन और अमेरिका के दौरे के बाद अब राहुल गांधी सिंगापुर जा रहे हैं. वो सिंगापुर में भारतीय समुदाय के लोगों से मुखातिब होंगे.
राहुल गांधी का अगले महीने की 8 और 9 तारीख को सिंगापुर जाने का प्रोग्राम लगभग तय माना जा रहा है. इसके बाद वो कनाडा और मिडिल ईस्ट का भी दौरा करेंगे. राहुल के विदेश दौरे का डिटेल प्लान पार्टी के युवा नेता मिलिंद देवड़ा और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा बना रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपना पहला दौरा पश्चिमी एशियाई देश बहरीन का किया था. इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों और शहजादे शेख खालिद बिन हमाद अल खली से मुलाकात भी की थी. इतना ही नहीं राहुल ने अमेरिका और बहरीन में प्रवासी भारतीयों के बीच मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. सैम पित्रोदा और मिलिंद देवड़ा राहुल का दुनिया के अलग-अलग देशों में दौरा आयोजित कर रहे हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features