अमेरिका में कोरोना वैक्‍सीन को पूरे देश में पहुंचाने का काम हुआ शुरू, करोड़ों लोगों की जगी उम्‍मीद

अमेरिका में कोरोना वैक्‍सीन को देशभर में पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। इसके तहत वैक्‍सीन की लाखों खुराक को विमानों और ट्रकों के माध्‍यम से पहुंचाया जा रहा है। कार्गो कंपनी फेडएक्‍स और यूनाइटेड पार्सल सर्विस (यूपीएस) के विमान और ट्रक इस काम को अंजाम दे रहे हैं। केंटकी और टेनेसी जहां पर इन कंपनी का हब है, से वैक्‍सीन को भेजा जा रहा है। इसके साथ ही अमेरिका में वैक्‍सीन के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और इसकी वैक्‍सीनेशन का काम भी काम शुरू हो जाएगा। अमेरिका में उठाए गए इस कदम के बाद लाखों लोगों की उम्‍मीदें एक बार फिर से जग उठी हैं।

रिकॉर्ड मामले आ रहे सामने

गौरतलब है कि अमेरिका में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के हर रोज दो लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जो एक रिकॉर्ड है। बीते करीब 6-7 माह से ही अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का शिकार है। रॉयटर्स के मुताबिक वर्तमान में अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 16,107,064 मरीज हैं। वहीं अब तक इसकी वजह से 298,101 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 6,788,110 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं पूरी दुनिया की यदि बात करें तो इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की 71,196,935 तक जा पहुंची है और 1,609,452 मरीज इसकी वजह से अब तक दम तोड़ चुके हैं। पूरी दुनिया में अब तक करीब 45,902,858 मरीज ठीक भी हुए हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com