वर्जीनिया की स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस से फायरिंग की खबर सामने आ रही हैं। फायरिंग के बाद कैंपस को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वर्जीनिया यूनिवर्सिटी पुलिस ने शनिवार रात ट्विटर के जरिये जानकारी दी कि फायरिंग की वजह से यूनिवर्सिटी कैंपस को लॉकडाउन कर दिया गया है, इसलिए इस क्षेत्र में आने से बचें।
सख्ती: योगी सरकार ने निरस्त किये 33 लाख राशन कार्ड, जानिए क्यों!
इस फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है। घायल शख्स को मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले अमेरिका की टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में भी फायरिंग हुई थी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। घटना के बाद इस अमेरिकन यूनिवर्सिटी को पूरी तरह लॉक कर दिया गया था और छात्रों को सुरक्षित रहने के लिए ट्विटर से संदेश भेजे गए थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features