अमेरीका के न्यूयॉर्क शहर की पूर्वी नदी में एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई. हालांकि दुर्घटनाग्रस्त हुुए हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे इसका अभी पता नहीं चल पाया है. न्यूयॉर्क शहर के संघीय उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता ने बताया कि यूरोकॉप्टर एएस 350 स्थानीय समयानुसार रात 7 बजने के थोड़ी देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाल हेलिकॉप्टर तेजी से पानी में गिरता और फिर पलटता नजर आ रहा है.
मेयर कार्यालय के प्रवक्ता एरिक फीलीप्स ने ट्वीटर पर मृत लोगों की पुष्टि की है साथ ही उन्होंने एक व्यक्ति को बचाए जाने की भी पुष्टि की है. हालांकि, बचाव नौकाओं को एक बेड़ा जीवित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहा है.