अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जोर-शोर से चल रहा अभियान प्रचार

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर जोर-शोर से प्रचार अभियान चल रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थन में टेक्सास में चल रही ऐसी ही एक बोट परेड को शनिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को दोबारा चुने जाने के समर्थन में टेक्सास में चल रहा बोट परेड अभियान उस समय मुश्किल में आ गया है, जब प्रचार अभियान में शामिल कई जहाज पानी में डूबने लग गए। बताया जा रहा  है कि परेड के दौरान तेज लहर के कारण करीब 4 नाव डूब गए है, कई क्षतिग्रस्त है।  कोलोराडो नदी पर बनें ट्रैविस झील नौका विहार, मछली पकड़ने, तैराकी और अन्य मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक जाना जाता है।

ट्रेविस काउंटी शेरीफ कार्यालय ने ट्विटर पर कहा कि उसे लेक ट्रेविस पर ट्रंप के समर्थन में चल रही परेड के दौरान कई नावों के मुश्किल में फंसे होने से जुड़ी कॉल आई। इस पर जवाब भी दिया गया। कई नावें डूब गई हैं।

शेरीफ की प्रवक्ता क्रिस्टिन डार्क ने कहा कि गलत तरह से नाव चलाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेक ट्रेविस पर परेड में किसी के घायल होने या चिकित्सा आपातकाल की कोई सूचना नहीं मिली है। डार्क ने कहा कि कुछ नावें पानी के अंदर थीं, कुछ खड़ी हुई थीं, कुछ नांव डूब रही थीं, ये सब अलग-अलग चीजें हैं।

उन्होंने कहा कि झील पर आज काफी संख्या में नावें थीं। अधिकारी आंकड़े जुटा रहा है कि कितनी नांव डूबी हैं और कितने लोगों को बचाया गया है। बता दें कि 2,500 से ज्यादा लोगों ने फेसबुक पर बताया था कि वे ट्रंप की बोट परेड में हिस्सा ले रहे हैं। डार्क ने बताया कि ये परेड 3 से 5 किलोमीटर लंबी थी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com