अमेरिका में स्वास्थ्य एजेंसियों ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जारी किए ये दिशा निर्देश

 अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को उन अमेरिकियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित मार्गदर्शन जारी किया, जो सामान्य जीवन के कुछ समानता का प्रयास करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को कम करना चाहते हैं।

रोग नियंत्रण और रोकथाम के सुझावों में  कहा गया है कि अपने होटल के कमरे में आते हुए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें ना की लिफ्ट का। लोग से कहा गया है कि वह बाहर का खाना लाने की जगह स्वयं का भोजन और पेय लाए एटीएम में बैंकिंग के बाद हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें।  रेस्तरां और सैलून के लिए गाइलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि कर्मचारियों को फैस कवर करना अनिवार्य है। जिम में हाई फाइव या एलबो बम्प्स नहीं करने के लिए कहा गया है क्योंकि ऐसा करने से लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं।

सीडीसी ने संगीत समारोहों, खेल आयोजनों, विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक रैलियों जैसे बड़े समारोहों के आयोजन और भाग लेने के लिए भी सुझाव दिए। सीडीसी के डॉ जे बटलर ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये दिशा-निर्देश किसी विशेष प्रकार के आयोजन का समर्थन करने के लिए नहीं है। कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दिशा-निर्देश लंबे समय से हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस के 72 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। कोरोना वायरस के दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। अमेरिका में करीब 15 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com