कोरोना का कहर दुनिया के 188 देशों में जारी है. पूरी दुनिया में मरने वालों का आंकड़ा 3.50 लाख को पार कर गया है. वहीं, अब तक 55 लाख से अधिक मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक करीब 23 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार बुधवार सुबह तक पूरी दुनिया में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 55 लाख 89 हजार 626 है. इसमें से 3 लाख 50 हजार 453 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना से अब तक 22 लाख 86 हजार 879 लोग जंग जीत चुके हैं.
अमेरिका में करीब 99 हजार मौतें
कोरोना से अमेरिका में अब तक 98 हजार 913 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम है. यहां 37 हजार 130 लोग जान गंवा चुके हैं. तीसरे नंबर पर इटली है, यहां 32 हजार 955 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा फ्रांस में 28 हजार 533, स्पेन में 27 हजार 177, ब्राजील में 24 हजार 512, बेल्जियम में 9 हजार 334, जर्मनी में 8 हजार 372, मेक्सिको में 8 हजार 134, ईरान में 7 हजार 508 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये हैं कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश
वैसे तो कोरोना की जद में दुनिया के 188 देश हैं, लेकिन सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका, रूस, इटली, भारत समेत कई देश हैं. अमेरिका में 16.80 लाख, ब्राजील में 3.91 लाख, रूस में 3.62 लाख, यूनाइटेड किंगडम में 2.66 लाख, स्पेन में 2.36 लाख कंफर्म केस सामने आ चुके हैं.
वहीं, इटली में 2.30 लाख, फ्रांस में 1.82 लाख, जर्मनी में 1.81 लाख, टर्की में 1.58 लाख, भारत में 1.50 लाख, ईरान में 1.39 लाख, पेरू में 1.29 लाख, कनाडा में 88 हजार, चीन में 84 हजार, चिली में 77 हजार, सऊदी अरब में 76 हजार केस सामने आ चुके हैं.