अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अगर उनकी बेटियों ने सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया तो उन्हें गर्व होगा। ओबामा ने कहा, ‘ अगर मालिया और साशा ने सेना में जाने का निर्णय लिया तो मुझे उनपर गर्व होगा।’
अमेरिका के वर्जिनिया राज्य के मिलिट्री टाउन हाल में ओबामा ने कहा, ‘ये कहना झूठ होगा कि मुझे अपनी बेटियों के सेना में जाने के फैसले से घबराहट नहीं होती। आप जानते हैं, आप के बच्चे आपके बच्चे होते हैं। आप उन्हें हमेशा सीने से चिपकाकर रखना चाहतें हैं। लेकिन, मुझे अपने बेटियों को सेना में जाते हुए देखने पर गर्व होगा और मुझे लगता है कि अपने बच्चों को सेना में जाते हुए देखने पर हर मां-बाप को गर्व होता होगा।’
बराक ओबामा ने यह बातें एक सवाल के जवाब में दी। बराक ओबामा से जब एक प्रश्नकर्ता ने पूछा कि अगर उनकी बेटियां मालिया और साशा उनके पास आएं और कहें कि वे सेना में शामिल होना चाहती हैं तो वे उन्हें क्या सलाह देंगे। बराक ओबामा ने कहा कि ‘मैं कहूंगा कि जाओ और शामिल हो।’ ओबामा ने कहा कि व्हाइट हाउस में उनके साथ काम कर रहे उनके बहुत से सहयोगी सेना में नौकरी कर चुके हैं और अब उनके बच्चे सेना में नौकरी कर रहे है।