श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आज धर्म ध्वज स्थापना समारोह आयोजित हो रहा है। इस मौके पर PM मोदी मंदिर पहुंचेंगे और अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज फहराएंगे। रामलला के मंदिर में धर्मध्वज फहराते दिखने आए नन्हें बालक ने सुनाया रामलला पर सुंदर कविता…सुनिए कितने अद्भुत हैं राम हमारे..
रामजन्मभूमि पहुंचे पीएम, सप्त ऋषियों के मंदिर में पूजन कर रहे
रामलला के कॉस्ट्यूम डिजाइनर बोले- इस कालखंड में जन्म लेना सौभाग्य की बात चंपत राय ने बताया अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वजा फहराने का कार्यक्रम पूर्वाह्न 11.50 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में संपन्न होगा। राय ने कहा कि यह ध्वज भगवा रंग का होगा, 10 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा तथा तिकोना होगा। उन्होंने कहा कि इस पर ‘सूर्य’, ‘ओम’ और कोविदार वृक्ष के चिह्न बने होंगे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह रंग आग और उगते सूर्य को दिखाता है – जो त्याग और समर्पण का प्रतीक है।
पूरी दुनिया को इसे अपने टेलीविज़न और मोबाइल स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।” राय ने कहा कि ध्वजा फहराने की रस्म पूर्वाह्न 11.50 बजे के बाद प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख भागवत तथा स्वामी गोविंद देव गिरि की मौजूदगी में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। अपर जिलाधिकारी अमित भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री का काफिला रामपथ पर एक छोटा रोडशो करने के बाद जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से मंदिर परिसर में प्रवेश करेगा।
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, मोदी सबसे पहले राम जन्मभूमि परिसर के अंदर सप्त ऋषि मंदिर में दर्शन करेंगे, उसके बाद शेषावतार मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, रामलला मंदिर में और राम दरबार जाएंगे। फिर वह दर्शन और पूजा करने के बाद ध्वजा फहराने की रस्म में हिस्सा लेंगे। उसने कहा कि मुहूर्त के अनुसार 11.58 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित कर सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features