नवसंवत्सर विक्रमी संवत के शुभारंभ पर तुलसी उद्यान में शनिवार को आयोजित सभा में राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि 2019 में राममंदिर निर्माण की शुरुआत हो जाएगी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसके पूर्व संत-धर्माचार्यों व श्रद्धालुओं ने रामकोट क्षेत्र की परिक्त्रस्मा भी की। विक्रमादित्य महोत्सव समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण के साथ समूचे राष्ट्र को राममय बनाने का संकल्प लिया गया।
सभा में राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में कई मस्जिदें हैं, लेकिन उनको यहीं मस्जिद चाहिए, यह इनकी ‘महाजिद’ है। कहा कि रामकोट की परिक्रमा का मतलब भगवान राम की परिक्रमा है।
भगवान राम को मुक्त कराने के लिए अब तक साढ़े तीन लाख रामभक्तों का बलिदान हो चुका है। भगवान राम एक और बलिदान चाहते हैं। बलिदान कैसा होगा यह कहना कठिन है, लेकिन इसके लिए हमें तैयार रहना होगा।