अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों के खुलने के समय, दूरी और अन्य विवरणों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रमुख स्थानों पर ‘डिस्प्ले कियोस्क’ लगाए जाएंगे। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि इस पहल के तहत रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों समेत 4 प्रमुख स्थानों पर कियोस्क लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ये कियोस्क न केवल भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन संबंधी जानकारी भी प्रदान करेंगे, जिससे निर्बाध कनेक्टिविटी और वास्तविक समय पर जानकारी मिल पायेगी। उन्होंने बताया कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद इस परियोजना को लागू करायेगी तथा सफल होने पर, यह पहल अन्य स्थानों पर दोहरायी जायेगी।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार की नई पहल
शर्मा का कहना है कि इस परियोजना से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक बेहतर सुविधा होने की उम्मीद है। प्रत्येक कियोस्क की लागत लगभग 2.5 लाख रुपए होगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और जानकारीपूर्ण अनुभव प्रदान करना है। ये कियोस्क आगंतुकों को मंदिरों और अन्य आकर्षणों के बारे में आवश्यक जानकारी तक पहुंचने में मदद करेंगे। यह पहल अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी योगदान देगी।
धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए लगाए जाएंगे ‘कियोस्क’
मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मुताबिक ‘डिस्प्ले कियोस्क’ में ‘टच-स्क्रीन इंटरफ़ेस’ होगा, जिससे उपयोगकर्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, वे आसान आवाजाही के लिए ‘वॉयस कमांड’ कार्यक्षमता भी शामिल कर सकते हैं। शर्मा ने कहा कि एक ‘क्यूआर कोड स्कैनर’ भी उपलब्ध होगा, जिससे श्रद्धालु सीधे अपने मोबाइल फोन पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
उनके अनुसार निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए, कियोस्क ‘इंटरनेट कनेक्टिविटी’, ‘पावर बैकअप सिस्टम’ और तोड़फोड़ को रोकने के लिए सुरक्षा सुविधाओं से लैस होंगे। नई पहल के लाभों के बारे में उनका कहना है कि अयोध्या के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी कियोस्क पर उपलब्ध होगी, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक शहर के बारे में अधिक जान सकें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features