तीन मंजिला राम मंदिर के प्रथम तल का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है। राम दरबार का निर्माण जयपुर में चल रहा है।
राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राम मंदिर के प्रथम तल का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दूसरे तल पर गर्भगृह का निर्माण पूरा हो गया है। दूसरे तल पर भी एक मंदिर स्थापित करने का निर्णय भवन निर्माण समिति की ओर से किया गया है।
राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है। राम दरबार का निर्माण जयपुर में चल रहा है। मूर्तिकार सत्य नारायण पांडेय राम दरबार की मूर्तियों को आकार दे रहे हैं। राम दरबार को आकार देने का काम लगभग 60 फीसदी पूरा हो चुका है। राम दरबार में सीताराम की मूर्ति एक साथ होगी। जबकि लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान जी की अलग-अलग मूर्तियां होंगी। मूर्ति के निर्माण का काम जनवरी तक पूरा हो जाएगा। जनवरी में ही मूर्ति बनकर अयोध्या पहुंच जाएगी।
राम मंदिर के प्रथम तल पर काम लगभग पूरा हो चुका है। कुछ स्तंभों में आइकोनोग्राफी से मूर्ति उकेरी जा रही है। यह काम भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है जबकि दूसरे तल की छत पड़ चुकी है। अब यहां फिनिशिंग का काम चल रहा है। दूसरे तल की फर्श का काम भी तेजी से चल रहा है। प्रथम तल से दूसरे तल पर जाने के लिए सीढ़ियां भी बन चुकी हैं। दूसरे तल पर भी एक मंदिर स्थापित करने का निर्णय पिछले दिनों हुई ट्रस्ट की बैठक में लिया गया है। दूसरे तल पर सभी भाषाओं में लिखी रामायण भी संरक्षित की जाएगी।
तुलसी दास के मंदिर का भी निर्माण शुरू
राम जन्मभूमि परिसर के तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र में गोस्वामी तुलसी दास के मंदिर का भी निर्माण शुरू हो गया है। गोस्वामी तुलसी दास की मूर्ति जयपुर में बन रही है. मूर्ति जहां स्थापित की जानी है, उसका फाउंडेशन भी तैयार हो चुका है। अब यहां पैडेस्टल बनाने का काम हो रहा है। यह मंदिर 1500 वर्ग फीट में बनाया जाएगा। रामचरित मानस की रचना करते हुए मुद्रा में तुलसी दास की मूर्ति निर्मित हो रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features