बॉलीवुड के दिग्गज अभिजेताओ में शुमार हम बात कर रहे है अभिनेता अरशद वारसी के बारे में जो जिनपर मुसीबत घिर आई है. जी हां बता दे की मुंबई नगर पालिका ने अरशद के एक बंगले में एक अतिरिक्त फ्लोर पर अपना हथोड़ा चलाया है. अभिनेता अरशद वारसी जिनके बारे में आप जानते है की वह बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम है व अरशद ने कई सफलतम फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है. अब जब मुंबई BMC ने उन पर यह कार्यवाही की तो वह थोड़ा अपसेट है.
बता दे कि, मुंबई की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने वरसोवा में बन रहे अरशद के बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया. बीएमसी को खबर मिली थी कि अरशद ने इस बंगले में एक अतिरिक्त फ्लोर गैर-कानूनी तरीके से बनवाया है. मुंबई की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के विचाराधीन यह मामला चार साल पूर्व का है जिसके चलते अब कायर्वाही की गई.
बड़ी खबर: भारत ने अभी-अभी पाकिस्तान को एक बार फिर याद दिलाई उसकी औकात, जब रोका भारत का रास्ता
गौरतलब है की शनिवार को, बीएमसी ने एयर इंडिया को-ऑपरेटिव सोसायटी (शांति निकेतन) के बंगला नंबर 10 पर नोटिस चिपकाया था. जिसे उनसे BMC ने कहा था कि वह 24 घंटे के अंतराल में अपना यह अवैध कंस्ट्रक्शन हटा ले वरना कार्यवाही की जाएगी.