स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अर्जेंटीना में कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने वाले 70 फीसद से अधिक लोग इस बीमारी के इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य रणनीतियों के उपसचिव, एलेजांद्रो कोस्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम कुल 170,109 लोगों को ठीक कर चुके हैं, जो कि कुल पुष्टि हुए मामलों में 70.34 फीसद का है। बताया गया कि कोरोना के कुल मामले अब तक- 241,811 और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 4,556 है।