यह बात है किशनगढ़ के मदनगंज इलाके की जहाँ श्रीबालाजी मेला महोत्सव कमिटी की देखरेख में सामूहिक तौर पर अश्लील डांस चल रहा था और इसके विरोध में आना तो दूर लोगों की तालियां रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं थीं।

इस कार्यक्रम के दौरान कई दर्शक उत्तेजित होकर स्टेज पर चढ़कर अर्धनग्न डांसरों के साथ छेड़-छाड़ करने लगे, जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बात यही ख़त्म नहीं होती है, इस अश्लील नृत्य के दर्शक वहां के नेता और आला अधिकारी भी थें, लेकिन किसी ने भी इसका विरोध न करके नृत्य का भरपूर आनंद लिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features