जम्मू & कश्मीर : अलगाववादी संगठन Hurriyat Confrence की ओर से स्कूलों को बंद करने के आह्वान के खिलाफ Students के परिजन सड़कों पर उतर आए हैं। परिजनों ने इस बंद का कड़ा विरोध जताया है।
हुर्रियत की ओर से बंद के आह्वान के विरोध में प्रदर्शन करते हुए छात्रों के अभिभावकों ने अलगाववादियों नेता सैयद अली शाह गिलानी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्कूल खुलने चाहिए। गिलानी साहब की पोती है, वो एग्जाम दे रही है। आखिर हमारे बच्चों का भविष्य क्यों खराब कर रहे हैं।
एक छात्र के पिता ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर मुंह ढककर बयान दिया, ‘गिलानी साहब अपने परिवार को सुरक्षित रख रहे हैं। लेकिन हमारे जैसे गरीब लोगों का फायदा उठाया जा रहा है। मुझे अपनी जान का खतरा है, इसलिए मैंने आपसे बात करने के लिए अपना चेहरा ढक रखा है।’
Saturday को Shrinagar में Schools को बंद किए जाने और आतंकी हमलों की धमकी के विरोध में छात्रों के परिजनों ने विरोध किया। परिजनों का कहना है कि इस तरह से Poors Students की Education में बाधा पहुंचाना गलत है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।