पायल पहनना लगभग सभी लड़कियों और महिलाओ को पसंद होता है, पुराने ज़माने से महिलाएं और लड़कियां अपने पैरो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए पायल पहनती आ रही है, पर आजकल मार्किट में बहुत सारे नए नए पायल के डिज़ाइन्स ट्रेंड में चल रहे है, आज हम आपको ऐसे ही कुछ पायलो के डिज़ाइन्स के बारे में बताने जा रहे है, आप डेली पहनने के लिए हलकी पायल और किसी खास अवसर पर पहनने के लिए कलात्मक डिजाइन के पायल ले सकती है,क्या आप जानते हैं बेबी आयल के इस्तेमाल से दूर हो जाती है ये समस्या….
1- आजकल लड़किया कुंदन वर्क की पायल अधिक पसंद कर रही है कुंदन वर्क में आपको कई रंग मिल जायेगे, आप इन्हे सोने या चांदी किसी के साथ भी पहन सकती है, अगर आप इसे डेली यूज में पहनना चाहती है तो आपके लिए सिंगल लेयर वाली कुंदन पायल बेस्ट रहेगी,
2- बहुत से लोगो को मोती पहनना बहुत पसंद होता है, ऐसे में अलग अलग डिजाइनों और तरीको के मोती की पायल ली जा सकती हैं. डेली पहनने के लिए आप सिंपल मोती पायल ले सकते है इसके अलावा आपको मोती की पायल हैवी डिज़ाइन्स में भी मिल जायेगे जिन्हे पहन कर किसी खास अवसर पर अपने पैरो को खूबसूरत बना सकती है,
3- अगर आप दुल्हन बनने जा रही है तो आपके लिए घने पैटर्न की पायल बेस्ट रहेगी, ब्राईडल वेयर या शादी के कार्यों में सजने के लिए पैरों को कवर की हुई पायल बहुत सुन्दर लगती है,
4- आजकल लड़कियों को सोने की पायल पहनना बहुत पसंद आता है, आपको सोने के पायल में बहुत सारे कलर मिल जायेगे आप इन्हे डेली यूज में भी पहन सकती है,