अलमारी के अंदर से बदबू आ रही थी, जब अलमारी को खोलकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस भी हैरान हैं। घटना देशी की राजधानी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके की है।
पुलिस ने रहीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसे हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि रहीस ने उसकी हत्या क्यों की। हालांकि जांच में पता चला है कि रहीस शादीशुदा था और युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी।
पुलिस के अनुसार मृतका का शिनाख्त नीता (25) के रूप में हुई है। वह गली नंबर दो चांद बाग में युवक के साथ रहती थी। जबकि उसकी मां और बहन गली नंबर 11 भागीरथी विहार में रहते हैं। नीता करोलबाग के एक निजी कंपनी में डाटा ऑपरेटर का काम करती थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features