लखनऊ: अलिखेश ने मुलायम सिंह के साथ अच्छा नहीं किया। यह बात आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी ने कही। अंबिका चौधरी ने शनिवार को बसपा में शामिल हो गए। उनका कहा कि सपा परिवार के झगड़े में उलझी है। उन्होंने खुद को बसपा का सिपाही बताते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए बसपा ज्वाइन की है। वहीं दूसरी तरफ अंबिका चौधरी के साथ जोडऩे से मुलायम सिंह को बड़ा झटका लगा है।
मुलायम- शिवपाल के करीबी हैं अंबिका
अंबिका चौधरी मुलायम और शिवपाल के बेहद करीबी माने जाते हैं , लेकिन अखिलेश यादव की 208 कैंडिडेट्स की लिस्ट में उनका टिकट काट दिया था। वहीं चर्चा ऐसी है कि अखिलेश के बढ़ते हुए ग्राफ की वजह से शिवपाल व मुलायम के करीबी अपने लिए दूसरा घर तलाशने में लगे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features