अलीगढ़ में यूपी बोर्ड की हाईस्‍कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में पकड़े गए तीन फर्जी परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। सुबह आठ से 11:15 बजे की पाली में इनको प्रशासन की फ्लाइंग ने पकड़ा है। ये फर्जी छात्र उम्र कम करने के लिए छह से आठ साल बाद दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे थे।

उम्र छिपाकर दे रहे थे परीक्षा

एसीए इंटर कालेज अतरौली से अनुज, केएमवी इंटर कालेज अतरौली से आकाश और के एंड एसआरएमवी इंटर कालेज अतरौली से हरिओम को उम्र छिपाकर परीक्षा देते पकड़ा गया है। इनमें अनुज और आकाश दोनों बुलंदशहर निवासी हैं जबकि हरिओम अतरौली निवासी है। अतरौली के केंद्रों में परीक्षा देने से पहले इन फर्जी परीक्षार्थियों के दस्तावेज मिलान करने में चूक के चलते केंद्र व्यवस्थापक व इन फर्जी छात्रों के नामांकन करने वाले प्रधानाचार्यों पर भी एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। अभी इनसे तत्काल स्पस्टीकरण मांगा जा रहा है।

इनका कहना है

डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि तीनों फर्जी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इनके नामांकन करने वाले कॉलेजों के प्रधानाचार्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com