कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अष्टमी व्रत रखा जाता है। यह एक बेहतरीन पर्व है जो माताएं अपने पुत्र के लिए रखती हैं। इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 8 नवंबर को मनाया जाने वाला है। ऐसा माना जाता है कि अहोई अष्टमी के दिन अहोई माता की पूजा करने से संतानों को लंबी उम्र का वरदान मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं अहोई अष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए।

* – कहा जाता है इस दिन किसी भी प्रकार से अपने घर में कलेश नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से अहोई माता नाराज होती हैं।
* – कहते हैं अहोई अष्टमी के दिन तारों को अर्घ देते समय तांबे के लोटे का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
* – कहा जाता है अहोई अष्टमी के दिन घर में तामसिक चीजों को कभी नहीं लाना चाहिए क्योंकि इससे संतान की उम्र कम होती है।
* – कहते हैं अहोई अष्टमी के दिन सोना नहीं चाहिए, क्योंकि सोने से व्रत रखने वाले व्यक्ति को पूर्ण फलों की प्राप्ति नही होती।
* – कहा जाता है अहोई अष्टमी के दिन मिट्टी को बिल्कुल भी हाथ नहीं लगना चाहिए, इसी के साथ इस दिन खुरपी से कोई पौधा भी नहीं उखाड़ना चाहिए।
* – कहते हैं अहोई अष्टमी के दिन किसी निर्धन व्यक्ति को दान देना जरुरी है क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक किसी भी व्रत के बाद देने दक्षिणा देने से उस व्रत के पूर्ण फल प्राप्त होते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features