टी बैग्स को ठंडे पानी में डुबोकर निचोड़ लें। आंखों पर इन टीबैग्स को 10 मिनट तक रखें। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल दूर होते हैं। इतना ही नहीं आंखों की थकावट हो या फिर उनकी लाल होने की समस्या टीबैग को ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए रखे। ऐसा करने से आंखों की लालीमा काफी हद तक कम हो जाती है।
ये मुरब्बा बड़े काम का है, जानिए क्या है इसके फायदे…
इसके अलावा आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे।
डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार बहुत अधिक तनाव लेने, हार्मोन्स में परिवर्तन, अव्यवस्थित लाइफस्टाल की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं।