लखनऊ : कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के इस दौर में लोगों में आंखे की दिक्कत बढ़ रही है। अधिक समय तक कम्प्यूटर, लैपटाप और फोन पर काम करते वक्त आंख से पानी निकलने लगता है और कभी कभी तो खुजली भी होने लगती है। इसके अलावा आंखों की रोशनी पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में चश्मा लगाना लोगों की मजबूरी बन जाती है लेकिन हम आप को कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रयोग कर आप अपनी आंख को दुरूस्त रख सकते हैं।
आवंला
आवंला आंखों की समस्या के लिए रामबाण इलाज है। इसमें मौजूद तत्व आंखों की रोशनी बनाए रखते हैं। इसके लिए सुबह खाली पेट आंवले का रस पिएं। आप चाहें तो आंवले का मुरबब्बा या कच्चा आवंला भी खा सकते हैं।
बादाम
बादाम में ओमेगा 3ए फैटी एसिड और विटामिन ई जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी में सुधार करते हैं। सोने से पहले बादाम को पानी में भिगो दें और सुबह होने पर छिलका उतार कर खाएं। इससे आपकी याददाश्त बढ़ती हैए साथ ही आंखों की रोशनी भी तेज होती है।
सौंफ
सौंफ में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स आंखों की रोशनी तेज करते हैं। इसके सेवन के लिए बादाम, मिश्री और सौंफ को बराबर मात्रा में पीस लें। रात को सोने से पहले इस मिश्रण की एक चम्मच को गुनगुने पानी के साथ लें। करीब 40 दिन तक ऐसा करने से आपको फर्क महसूस होगा।
इलायची
इलायची में मौजूद तत्व आंखों को ठंडक पहुंचाते हैं और इसके सेवन से आंखो की रोशनी तेज होती है। इसे सौंफ के साथ पीस लें और ठंडे दूध में मिलाकर इसका सेवन करें।
गाजर
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए गाजर का जूस एक कारगर उपाय है। सुबह-शाम गाजर का जूस पीने से आंखों पर चढ़ा चश्मा तक उतर सकता है।
हरी सब्जियां
अपनी खाने में ऐसी सब्जियों को शामिल करें जिनमें विटामिन ई, बी.कॉम्पलेक्स, सी, डी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता हो। इसके लिए आप गाजर, शकरकंद, चुकुंदर, पालक, अंडे आदि का सेवन कर सकते हैं।
नंगे पैर चलें
इसके अलावा रोज सुबह घास पर नंगे पाव चलने से भी आंखों की रोशनी तेज होती है