इस्लामाबाद: मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी और आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आखिरकार पाकिस्तान ने आतंकी मान लिया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने लाहौर हाईकोर्ट में जो हलफनामा दाखिल किया है जिसमें यह कहा गया है कि हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार गृह मंत्रालय ने यह हलफनामा जमातउद दावा की उस याचिका के जवाब दिया है जिसमें आतंकी संगठन ने कहा है कि हाफिज सईद को कई महीनों अवैध हिरासत में रखा गया है।
गृह मंत्रालय ने इसके जवाब में कहा है कि हाफिज के खिलाफ उसके पास पर्याप्त सबूत हैं और इसलिए उसके उपर एंटी टेरेरिज्म एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस पर देश में अशांति फैलाने का आरोप है। बताते चलें कि हाफिज सईद को 30 जनवरी को एंटी टेरेरिज्म एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस हलफनामें के बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान आखिरकार यह कबूल कर रहा है कि भारत के दावे सही हैं और हाफिज सईद एक आतंकी है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					