आइए जानते हैं पालक कॉर्न चीज पराठा के रेसिपी के बारे में और इसे बनाने का तरीका..
लंच के लिए टिफिन में क्या पैक करें जो झटपट से बन जाए और सेहत के लिए भी सही हो तो इन दोनों बातों का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आएं हैं जो स्योर आपको आएगी बहुत पसंद। बिना और देर किए आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में और इसे बनाने का तरीका।
रोज के खाने में हमेशा एक बात जरूर याद रखनी चाहिए कि यह ना केवल टेस्टी और कलरफुल हो, बल्कि हेल्दी भी हो और जब बात टेस्ट, कलर और हेल्थ की आ जाती है तो ऐसा क्या बनाया जाए, बड़ा सवाल बन जाता है। आज हम आपको पालक कॉर्न चीज से बनने वाली एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप लंच, ब्रेकफास्ट या डिनर में भी सर्व कर सकते हैं। पालक कॉर्न चीज पराठे की खास बात यह है कि यह चीज और कॉर्न की वजह से बच्चों को भी बेहद पसंद आता है। साथ ही इसमें पालक भी होता होता है जो आयरन का खजाना होता है। पालक कॉर्न चीज पराठे को आप बड़ी ही आसानी से मिनटों में बना सकते हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर मशहूर शेफ मेघना ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एनर्जी से भरपूर पालक कॉर्न चीज पराठे की जबरदस्त रेसिपी शेयर की है। इसे आप हरी चटनी और दही के साथ सर्व सकते हैं। ये पराठे स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर हैं और इसे बनाने के दौरान कहीं स्टफिंग करते वक्त ये फट ना जाएं, इस परेशानी को भी शेफ मेघना ने आसान सी ट्रिक बताकर दूर कर दिया है। तो चलिए देर किस बात की देखिए कैसे बनते हैं पालक कॉर्न चीज पराठे।