आइए देखते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल..
May 15, 2023
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शुभारंभ शुक्रवार 31 मार्च से हो गया। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौट रहा है। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं। इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है। इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है।
रविवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई को मात देते हुए प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आइए देखते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल का ताजा हाल।
Points Table IPL 2023-
टीम
मैच
हार
जीत
टाई
नेट रन रेट
अंक
मुंबई इंडियंस
12
5
7
-0.117
14
कोलकाता नाईट राइडर्स
13
7
6
-0.256
12
राजस्थान रॉयल्स
13
7
6
+0.140
12
दिल्ली कैपिटल्स
12
8
4
-0.686
8
लखनऊ सुपरजायंट्स
12
5
6
1
+0.309
13
टीम
मैच
हार
जीत
टाई
नेट रन रेट
अंक
चेन्नई सुपर किंग्स
13
5
7
1
0.381
15
सनराइजर्स हैदराबाद
11
7
4
-0.471
8
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
12
6
6
0.166
12
पंजाब किंग्स
12
6
6
-0.268
12
गुजरात टाइटंस
12
4
8
0.761
16
12 शहर मैच की करेंगे मेजबानी
गौरतलब हो कि IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। मतलब सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर। इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।
12 शहर मैच की करेंगे मेजबानी
गौरतलब हो कि IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। मतलब सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर। इस बार टूर्नामेंट को 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।
दोनों ग्रुप में शामिल टीमें
बता दें कि आईपीएल में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शामिल टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ करेंगी। ग्रुप-A में मुंबई इंडियंस (MI),कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR),राजस्थान रॉयल्स (RR),दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) शामिल है। जबकि, ग्रुप-B में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) को रखा गया है।