भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता इमरती देवी को आइटम बोलने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ के दफ्तर से इस पर हास्यास्पद स्पष्टीकरण दिया गया है। दरअसल, कमलनाथ के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि आइटम शब्द में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हर कोई ‘आइटम’ ही है।
वरिष्ठ पत्रकार पल्लवी घोष के ट्वीट के मुताबिक, कमलनाथ के दफ्तर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, “हम सब आइटम हैं। इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है। हमें आइटम नंबर के रूप में संदर्भित किया जाता है ..शब्द विकृत किए गए हैं .. बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए। ” उल्लेखनीय है कि रविवार को मप्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘आइटम’ कहा था।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार एवं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के बारे में कहा था कि “आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या आइटम है।” बता दें कि इस मामले पर सियासत काफी गर्म हो गई है और भाजपा ने अपनी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमले तेज़ कर दिए है । साथ ही भाजपा की तरफ से कमलनाथ से माफ़ी मांगने की मांग की जा रही है।
@OfficeOfKNath issues statement – says “ we are all items .. there’s nothing objectionable in it … we are referred to as item numbers ..words have been distorted .. to deflect attention from main issue like joblessness
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) October 19, 2020