रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए आइडिया ने एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान का लाभ आइडिया यूजर्स एक साल तक उठा सकते हैं। यूजर्स को 51 रुपए में साल भर का इंटरनेट डाटा भी दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आइडिया का 51 रुपए का ऑफर पा सकते हैं और वो भी सालभर की वैलिडिटी के साथ।
सबसे पहले आइडिया यूजर्स को अपने नंबर पर सबसे पहले 1,499 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज होने के बाद यूजर्स के अकाउंट में 6जीबी 4जी डाटा क्रेडिट हो जाएगा। जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी।
इसके बाद यूजर्स पूरे एक साल तक 51 रुपए में 1जीबी 4जी डाटा का रिचार्ज करा सकते हैं। जिसकी वैधता भी 28 दिनों की होगी। इसका मतलब 6जीबी 4जी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स सिर्फ 51 रुपए में 1जीबी 4जी डाटा पा सकते हैं।
हालांकि राज्यों के हिसाब से प्लान की कीमत अलग हो सकती है। तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र और गोवा, हरियाणा राज्यों में 51 रुपए तो आंध्र, तेलेंगाना में 52 रुपए हो सकती है। कर्नाटका और नॉर्थ इंडिया में 48 और 54 रुपए होगी।
ध्यान रहे कि यह ऑफर तभी लागू होगा जब आइडिया के मौजूदा यूजर्स पहले 1499 रुपए का रिचार्ज करवाएंगे। साथ ही यह प्लान केवल चालू आइडिया नंबर्स पर ही काम करेगा। जहां आइडिया का 4जी नेटवर्क नहीं है वहां 3जी डाटा दिया जाएगा।