आईआईएम लखनऊ में 14 दिसंबर से आयोजित होने वाले पांचवें पैन-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा भी शिरकत करेंगे। मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से यह सम्मेलन 16 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश: ताज संरक्षण के लिए 200 सालों तक की योजना बने
उद्घाटन सत्र में 14 दिसंबर को शाम 4 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विषयों पर देश भर के दिग्गज कंपनियों के अधिकारी भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।