इराकी सुरक्षाबलों ने सोमवार को भारी संघर्ष के बाद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से मोसुल के उत्तरी हिस्से को आजाद करा लिया।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान को बड़ा झटका: आईसीजे ने वीडियो सुनने से किया इंकार!
ये भी पढ़े: अब लंदन में अतीत की याद दिलाने वाली प्रदर्शनी शुरू
ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड (जेओसी) के अब्दुल अमीर याराल्लाह ने जारी बयान में कहा कि आतंकवाद रोधी सर्विस (सीटीएस) के विशेष बलों ने अल-उरायाबी को मुक्त करा लिया है और वहां आईएस लड़ाकों को मारकर इमारतों पर इराकी सेना का ध्वज फहरा दिया गया है।
सीटीएस सुरक्षाबलों, सेना और रैपिड रिस्पांस टीम ने उरायाबी सहित चार पड़ोसी क्षेत्रों पर कब्जा करने के लिए आईएस के विरूद्ध यह अभियान शुरू किया था जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features