लखनऊ ,8 अक्टूबर ()। दशहरे के मौके पर राजधानी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की एक बैठक की गयी। इस बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा हुई। आईजी जोन लखनऊ ए.सतीश गणेश को प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी की गयी है।
आईजी जोन ए.सतीश गणेश ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री के रामलीला मैदान में आने पर उनकी सुरक्षा को लेकर पूरा बंदोबस्त किये जाने की चर्चा हुई। आईजी जोन को प्रधानमंत्री की सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 8 कम्पनी आरएएफ, 6 कम्पनी आईटीबीपी, एक कम्पनी सीआईएसएफ, 4 कम्पनी पीएसी, राजधानी पुलिस व गैर जनपद से फोर्स मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र शनिवार को एसपीजी टीम भी लखनऊ पहुंच रही है। वहीं शुक्रवार को डीआईजी व एसएसपी ने रामलीला ग्राउण्ड व उसके आसपास के इलाके का निरीक्षण किया।