आईटी सेवाओं वाली कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी (Happiest Minds Technologies) आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ सात सितंबर अर्थात सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 165 से 166 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया है। कंपनी इस इश्यू से प्राथमिक बाजार से 702 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। इस इश्यू को 9 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
जारी होंगे 110 करोड़ के ताजा शेयर
हैपिएस्ट माइंड्स के इस इश्यू में प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 3,56,63,585 शेयर बेचेंगे। कंपनी के प्रमोटर अशोक सूता इस इश्यू में 84,14,223 शेयर बेचेंगे। इसके अलावा जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट कंपनी की इकाई एमसीडीबी II 2,72,49,362 शेयर बेचेगी। वहीं, 110 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किये जाएंगे।
90 शेयरों का होगा एक लॉट
इस आईपीओ में एक लॉट 90 शेयरों का होगा। अर्थात कम से कम 90 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इसके बाद 90 के गुणा में लॉट खरीदे जा सकेंगे। इस इश्यू के प्रबंधन की जिम्मेदारी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सर्विसेज के पास है।
बेंगलुरु में है कंपनी का मुख्यालय
हैपीएस्ट माइंड्स की स्थापना अप्रैल 2011 में अशोक सूता द्वारा की गई थी। सूता इस कंपनी को शुरू करने से पहले माइंडट्री के को-फाउंडर्स में से एक थे। हैप्पीएस्ट माइंड्स का मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह डिजिटल बिजनेस सर्विसेज, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट व सुरक्षा सेवाओं की पेशकश करती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features