आईटेल ने लांच किया ऐसा स्मार्टफोन, जिसमें लॉग इन करके चला सकते हैं ‘मल्टीपल एकाउंट’

चीनी मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स की कंपनी आईटेल मोबाइल ने सोमवार को अपने 4जी पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हुए 4जी वीओएलटीई सक्षम स्मार्टफोन विश ए41 स्मार्टफोन को 5,840 रुपये में उतारा। इस डिवाइस में ‘मल्टीपल एकाउंट’ एप्स और ‘स्मार्टकी’ फीचर्स हैं।

आईटेल मोबाइल

आईटेल मोबाइल के ‘स्मार्टकी’ फीचर्स से कई फंक्शन को आसानी से किया जा सकता है

‘मल्टीपल एकाउंट’ से यूजर्स प्रसिद्ध सोशल मीडिया एप्स जैसे वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दो अलग-अलग एकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं।

‘स्मार्टकी’ फीचर्स से कई फंक्शन को आसानी से किया जा सकता है, जैसे स्क्रीनशॉट लेना या किसी एक सिंगल क्लिक से फोटो लेना आदि आईटेल मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, “विश ए41 हमारी सभी भारतीय तक हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने की दीर्घकालिक दृष्टि के अनुरूप है। हमें भरोसा है कि विश ए41 को बाजार में हाथोहाथ लिया जाएगा।”

विश ए41 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है। इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी स्क्रीन 5 इंच की है। यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसकी बैटरी क्षमता 2,400 एमएएच की है। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com