देश और दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फीवर चढ़ने को तैयार है। आईपीएल के दसवें सीजन का आगाज 5 अप्रैल से हो रहा है। इस बीच सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) ने बुधवार को कहा कि इस बार IPL के दौरान कन्नड़ भाषा में कमेंट्री नहीं की जाएगी। एसपीएन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार हम इस बात को साफ करना चाहते हैं कि इस साल IPL के प्रसारण के दौरान सिर्फ अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, बांग्ला और तेलुगू में ही कमेंट्री होगी। कन्नड़ भाषा में प्रसारण नहीं किया जाएगा।
अंग्रेजी में प्रसारण सोनी सिक्स पर होगा जबकि तमिल, तेलुगू, बांग्ला भाषा में प्रसारण सोनी ईएसपीएन पर होगा। बता दे, पहले की तरह इस बार भी सोनी मैक्स पर हिंदी में प्रसारण किया जायेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features