 
यूपी के इस गेंदबाज के शेन वार्न भी प्रशंसक है। 2009 में राजस्थान राॅयल्स की ओर से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलते हुए जब मुकाबला सुपर ओवर में गया तो कप्तान शेन वार्न ने कामरान पर भरोसा दिखाया। उस समय कामरान ने सामने थे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, लेकिन तेज गेंदबाज कामरान ने कोलकाता को 15 रन पर ही रोक दिया था। उस समय शेन वार्न ने इन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया था। खास बात यह थी कि आईपीएल में खेलने से पहले कामरान ने पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भी कोई अनुभव नहीं था। लेकिन आज कामरान क्रिकेट से दूर अपने गांव में भाई के साथ मिलकर खेती कर रहे है और खाली समय में आईपीएल के मैच देखते है। कामरान को इसके बाद किसी भी फ्रेंचाइची ने अपनी टीम में खेलने का मौका नहीं दिया।
झारखंड के सौरभ तिवारी जब मैदान पर आते थे तो लोग उनमें महेन्द्र सिंह धोनी की छवि देखते है। दर्शको के बीच तिवारी की पहचान गेंद को बांउड्री पार पहंुचाने वालों में हो गई थी। आईपीएल के तीसरे सत्र में 19 मैच में 419 रन बनाने के कारण तिवारी को अगले सत्र में राॅयल चैलेंजर बेंगलुरू ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वहां वे अपने चयन को सही साबित नहीं कर पाए। इस सीजन में इन्हें आईपीएल से दूर रहना पड़ा।
भारतीय अंडर 19 के पूर्व कप्तान अशोक मेनारिया के आॅलराउंड प्रदर्शन की कारण उनकी तुलना युवराज सिंह से की जाती थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज मेनारिया लेफ्ट आर्म स्पिनर भी थे। मेनारिया को आईपीएल के सिर्फ दो सत्र में ही खेलने का मौका मिला और पिछली कुछ नीलामी में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					