दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली की टीम ने साउथ अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर के साथ अपना अनुबंध खत्म कर दिया है। बतौर लेग स्पिरन ताहिर भारतीय पिचों पर काफी प्रभावशाली साबित हुए हैं। मगर टीम का फैसला इसके इतर ही है। 37 साल के ताहिर के लिए उम्र एक दिक्कत हो सकती है।
ताहिर के अलावा टीम ने नाथन कुल्टरनाइल, जोल पेरिस, पवन नेगी, पवन सुयाल, अखिल हरवाडेकर और महिपाल लोम्रोर को भी दरवाजा दिखा दिया है।
रॉयल चैलेंचर्स बेंगलुरु
बल्लेबाजों में दिग्गजों की भरमार वाली यह टीम एक अदद गेंदबाज के लिए तरसती रही है। इसलिए टीम ने क्रिस जॉर्डन को शामिल किया था, मगर जॉर्डन टीम के लिए कोई कमाल न कर सके और 9 मैचों में 11 विकेट लिए, मगर उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी।
इसके अलावा आरसीबी ने अबू नेचिम, डेविड विसे, केन रिचर्डसन, विक्रमजीत मलिक, पी दूबे, अक्षय करनेवार, विकास टोकर, परवेज रसूल और वरुण एरॉन को भी अलविदा कह दिया है।
जीत से थी 3 कदम दूर टीम इंडिया, भारत को मिली सातवीं सफलता
सनराइजर्स हैदराबाद
2016 की चैंपियन टीम ने भी कई बड़े नामों को अलविदा कहा है। टीम की पेस बेट्री का अहम हिस्सा रहे ट्रेंट बोल्ट अब शायद केसरी जर्सी में नजर न आएं। बोल्ट ने वैसे भी हैदराबाद के लिए कोई चमत्कारी प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि किसी भी टीम के लिए बोल्ट एक बड़ा हथियार होंगे।
बोल्ट अलावा टीम ने चैंपियंस की झोली से कर्ण शर्मा, आशीष रेड्डी, इयॉन मॉर्गन, टी सुमन और अदित्य तरे को अपनी सूची से हटा दिया है।
किंग्स इलेवन पंजाब
अपनी टीम में स्थिरता तलाश रही किंग्स इलेवन पंजाब के मिचेल जॉनसन को बाय बाय कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व पेसर 3 सीजन से टीम के साथ जुड़ा रहा, मगर वो मुंबई का कमाल पंजाब में नहीं दोहरा सके। 35 साल के जॉनसन के लिए उम्र भी एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।
पंजाब ने जॉनसन के साथ रिषि धवन, काइल एबॉट और फरहान बेहरदीन को भी विदा कर दिया है।