गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी) में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व पीचएडी के लिए एक फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, नए पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन सात फरवरी से शुरू होंगे।
पंजीकरण के लिए छात्रों को 1500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्षीय होंगे। हालांकि, इसमें वह पाठ्यक्रम शामिल नहीं किए गए हैं, जो वैधानिक बॉडी के हैं। इनमें एमबीबीएस, बीडीएस व एलएलबी समेत कई कोर्स हैं। इस बार 44 पीजी, 37 यूजी और 35 पीएचडी पाठ्यक्रम दो कैंपस के साथ 115 संबद्ध संस्थानों के लिए आवेदन होंगे। सभी प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। आवेदकों के सुविधा के लिए यूनिवर्सिटी सुविधा केंद्र सुचारु रूप से चल रहा है।
एमबीए में दाखिले और लॉ की काउंसिलिंग अप्रैल में शुरू होगी
कैट और सीमैट के आधार पर एमबीए में दाखिले और क्लैट के आधार पर लॉ की काउंसिलिंग अप्रैल में शुरू होगी। यूनिवर्सिटी की ओर आयोजित समस्त प्रवेश परीक्षाएं 27 अप्रैल से 12 मई तक ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। काउंसलिंग जून से शुरू होकर जुलाई तक पूरी की जाएगी।
18 पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू होगी। एक अगस्त से नए सत्र की शुरुआत होगी। इसके लिए 40 हजार के करीब सीटों पर आवेदन लिए जाएंगे। इसमें यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में लगभग 1100 सीटों की वृद्धि नए वर्ष से करने जा रही है। इस बार विदेशी छात्रों के लिए पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया गया है।