आईबॉल ने लॉन्च किया नया एंट्री लेवल लैपटॉप, कीमत है सिर्फ इतनी…

मुंबई: किफायती सीरीज के लैपटॉप सीरीज को बढ़ाते हुए आईबॉल ने सोमवार को ‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ लॉन्च किया. ‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ की कीमत 14,299 रुपये रखी गई है और इसे शुरुआती और मिडरेंज का कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है.

आईबॉल ने लॉन्च किया नया एंट्री लेवल लैपटॉप, कीमत है सिर्फ इतनी...

इस लैपटॉप का स्क्रीन 14 इंच का है और इसमें विंडोज 10 ओएस दिया गया. इसमें इंटेल का सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 2.4 गीगाहट्र्ज है, जिसके साथ 3 जीबी डीडीआर 3 रैम लगा है.

आईबॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संदीप पराश्रमपुरिया ने बताया, “मार्वल को हाई परफॉमेंस के लिए बनाया गया है और हमें भरोसा है कि इससे प्रत्येक बिजनेस फर्म के लिए सबसे उपयुक्त होगा.”

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com