आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India, ICAI) जून सेशन के लिए ई कॉल लेटर आज यानी कि शुक्रवार, 10 caiexam.icai.org पर जारी कर सकता है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे कार्ड रिलीज होने के बाद वे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीए फाउंडेशन जून 2022 परीक्षा 24 से 30 जून, 2022 तक आयोजित होने वाली है। इसके अलावा स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाना होगा। इसके बाद, सीए फाउंडेशन डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग-इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें- यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद, सीए हॉल टिकट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद, आईसीएआई सीए प्रवेश पत्र 2022 डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।
सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 दो शिफ्ट में कराई जाएंगी। इसके अनुसार, पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक। इसके अलावा, परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि परीक्षा के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और इसके अनुरुप ही एग्जाम सेंटर पहुंचे। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।