टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी आईसीसी प्रतियोगिताओं में अपने 1000 रन पूरे किए। विराट ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में आईसीसी टूर्नामेंट का मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों के नाबाद पारी खेलने वाले कोहली ने 28 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया। कोहली आईसीसी टूर्नामेंट्स में 8 बार नॉट आउट लौटे हैं।
वर्ल्ड कप में विराट कोहली 2 बार नजर आ चुके हैं। 2011 और 2015 के विश्व कप में विराट ने शानदार बल्लेबाजी की है। वर्ल्ड कप के 17 मैचों में विराट 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 587 रन बना चुके हैं। इसमें उनकी औसत 41.92 और स्ट्राइक रेट 81.86 की रही है।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने 10 मैचों की 11 पारियों में 428 रन बनाए हैं। इसमें 4 फिफ्टी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में विराट का औसत 85.60 और स्ट्राइक रेट 88.06 का है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का सर्वाधिक स्कोर 81 का है। विराट आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुल 1015 रन बना चुके हैं। दोनों ही प्रतियोगिताओं में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ है।