दुबई। 42 साल में पहली बार भारत के दो स्पिनरों ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान हासिल किए।
सानिया मिर्जा की नजरें अब करियर स्लैम पर, 2016 को बताया शानदार
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज में 54 विकेट झटकते हुए भारत को 4-0 से जीत दिलाई। अश्विन आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए है जबकि जडेजा चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे क्रम पर पहुंचे।
इससे पहले 1974 में दो भारतीय गेंदबाज आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचे हैं। बिशनसिंह बेदी और भागवत चंद्रशेखर 1974 में पहले और दूसरे स्थान पर थे। पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन (182/7) कर मिचेल स्टार्क गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे क्रम पर पहुंचे।
दोहरे शतक के करीब पहुंचे नायर, भारत 550 के पार
अश्विन 887 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। चेन्नई टेस्ट के शानदार प्रदर्शन के चलते जडेजा 879 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे जबकि श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हैराथ 867 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसके बाद डेल स्टेन (844), जेम्स एंडरसन (810) और मिचेल स्टार्क (805) क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे क्रम पर हैं।