(दिलेर समाचार) सलमान खान शादी कब करेंगे या फिर सलमान शादी क्यों नहीं करते? यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब दो दशकों से बॉलीवुड और मीडिया इंडस्ट्री दोनों तलाश रही है। लेकिन आखिरकार इन दोनों सवालों का जवाब मिल गया है। दिलचस्प यह कि जवाब खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा ने दिया है!देखे वीडियो…इन 3 लडको ने लड़की को जबरजस्ती खेत में ले जाकर किया रेप और बनाया वीडियो
जवाब सीधे ‘बिग बॉस’ के सेट से आया है, जहां रविवार के एपिसोड में रेखा और सलमान साथ थे। शो के दौरान जब सलमान की शादी को लेकर सवाल उठे तो रेखा ने कहा कि वह जानती हैं कि सलमान ने अभी तक शादी क्यों नहीं की।
12 घंटों में एक साथ 919 मर्दों से सेक्स कर इस महिला ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
रेखा ने कहा, ‘जब सलमान 4-5 साल के थे और वह सुबह-सुबह बांद्रा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं। उस वक्त मान बाबा (सलमान को प्यार से रेखा इसी नाम से बुलाती हैं) मेरे पीछे-पीछे घूमने जाते थे। वॉक से लौटने के बाद घर लौटकर सलमान अक्सर अपनी मां से कहा करते थे कि वह बड़े होकर मुझसे शादी करेंगे। यह शादी अब तक हुई नहीं और सलमान इसलिए अभी तक कुंवारे हैं।’