आखिरी बार एक पब्लिक इवेंट में सामने आए थे राकेश झुनझुनवाला, केंद्रीय मंत्री भी थे शामिल..

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के किंग राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो चुका है. उन्होंने 62 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली है. राकेश झुनझुनवाला ने 5000 रुपये का निवेश कर शेयर मार्केट में कदम रखा था. हालांकि अब राकेश झुनझुनवाला अपनी संपत्ति को 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर चुके थे. कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है. वहीं हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने खुद के कारोबार में भी कदम रखा था. राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में अपनी एयरलाइन कंपनी को लॉन्च किया था. जिसकी फ्लाइट्स भी लॉन्च हो चुकी है.

एयरलाइन कंपनी

शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइन कंपनी Akasa Air की हाल ही में स्थापना की थी और इसकी पहली फ्लाइट का उद्घाटन भी कुछ ही दिनों पहले हुआ था. मुंबई से अहमदाबाद रूट पर अकासा एयर के फ्लाइट के उद्घाटन के दौरान आखिरी बार राकेश झुनझुनवाला पब्लिक इवेंट में सामने आए थे.

केंद्रीय मंत्री भी शामिल

इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. साथ ही केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद थे. सात अगस्त को यह कार्यक्रम हुआ था, जहां झुनझुनवाला ने अपनी एयर लाइन कंपनी के बारे में अवगत कराया. हालांकि ये झुनझुनवाला का आखिरी पब्लिक इंवेट साबित हुआ. अब राकेश झुनझुनवाला इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.

मुंबई हवाई अड्डे पर थे मौजूद

झुनझुनवाला सात अगस्त को अकासा एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाने के दौरान मुंबई हवाई अड्डे पर मौजूद थे. झुनझुनवाला ने तब अपने संबोधन में कहा था, ‘‘मुझे आपको (सिंधिया) धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि लोग कहते हैं कि भारत में बहुत खराब नौकरशाही है लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हमें जो सहयोग दिया है, वह अविश्वसनीय है.’’

कही थी ये बात

उन्होंने कहा था कि दुनिया में कहीं भी किसी भी एयरलाइन की कल्पना किए जाने के बाद उसे 12 महीनों में मूर्त रूप नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘आम तौर पर एक बच्चा नौ महीने में पैदा होता है, हमें 12 महीने लगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता.’’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया शोक

झुनझुनवाला के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘राकेश झुनझुनवाला जी न केवल एक अच्छे बिजनेसमैन थे, बल्कि उन्होंने भारत की विकास गाथा में लगन से निवेश किया था. उन्हें भारत को नई एयरलाइन ‘अकासा एयर’ देने के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और  प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’

करोड़ों की संपत्ति

राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं. राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ की बात की जाए तो फॉर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति अगस्त 2022 तक 580 करोड़ डॉलर थी, यानी की भारतीय रुपये में उनकी संपत्ति करीब 4,61,85,40,00,000 रुपये की थी. वहीं जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला की 47 कंपनियों में हिस्सेदारी थी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com