फिल्म ‘पद्मावती’ से विवादित बादल छंटने के बाद लगता है ‘पद्मावती’ स्टार रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘गली बॉय’ को लेकर काफी उत्साहित है। अपनी इस फिल्म के लिए न सिर्फ रणवीर ने अपने लुक को बदल दिया है बल्कि वो इस फिल्म में अपने किरदार के लिए रैप की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
रणवीर सिंह इस फिल्म में एक रैपर की भूमिका में दिखाई देंगे। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का एक रैप वीडियो भी इंस्टाग्राम में अपलोड किया था। हालांकि बाद में इस वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया।
बता दें कि फिल्म ‘गली बॉय’ को जोया अख्तर निर्देशित कर रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट पहली बार एक साथ नजर आएंगी। ये फिल्म एक छोटे शहर के एक रैपर की कहानी हैं, जो अपने हुनर को दुनिया के सामने लाना चाहता है।
माना जा रहा है कि इस फिल्म को इसी साल 2018 में रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है।