मुंबई : सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम पर जमकर विवाद हुआ. कुछ ने तैमूर के सपोर्ट में तो कुछ ने उसके विरोध में अपनी आवाज बुलंद की थी. कपूर और पटौदी परिवार ने भी अपना बयान दिया. पापा सैफ ने भी बेटे के सपोर्ट में अपनी बात कह दी. करीना ने इस बारे में उस वक्त कुछ नहीं कहा. लेकिन करीना ने तैमूर विवाद पर ऐसा करार जवाब दिया है कि लोगों के कान खड़े हो जाएंगे.
अभी-अभी: राखी सावंत को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस तो रह गई अवाककरीना ने तैमूर विवाद पर दिया जवाब
करीना ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा कुछ कहा है कि जिसे जानकार लोग हैरान रह जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं और सैफ सोशल मीडिया पर नहीं हैं. हमारी फीलिंग के बारे में हर घंटे बात करना और मेरे या मेरे बच्चे के बारे में स्टोरी लिखने की आजादी का फायदा उठाते हैं. भारत में महिलाओं को लेकर हर किसी के पास अपना नजरिया है.’
तैमूर विवाद पर करीना ने कहा, ‘जब हमने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा तो पूरा देश फिलॉसफर, इतिहासकार और वैज्ञानिक बन गया. ऐसा लगा कि हर किसी को उस नाम का मतलब और उसके पीछे के इतिहास के बारे में पता है. लोगों ने मेरे बच्चे के लिए नाम भी सुझाने शुरू कर दिए थे. मेरे बच्चे के नाम से किसी को क्या मतलब है? यह सब तब हुआ जब मैं एक मां होने के हर पल को एंज्यॉय करना चाहती थी.’
इसके अलावा करीना माँ बनने के बाद कुछ नया सीख रही हैं. वह हमेशा वह काम करती हूं जो वह चाहती हूं और एन्जॉय करती हैं.
करीना ने कहा, ‘प्रेंग्नेंट होना और काम करना मैंने खुद चुना था. भारत में हर किसी के पास अपना नजरिया है. खासतौर से जब बात महिला की होती है. लोग कहते हैं- तुम्हारी उम्र शादी के लायक हो गई है. अब तुम्हारा बच्चा हो जाना चाहिए. यह सही उम्र है. लोगों की यह सब बातें मेरी समझ से परे हैं. जब कोई को ग्लोबल कल्चर के बारे में जानता है तो उसे पता होता है कि पश्चिम में लोग 40 की उम्र में भी बच्चे पैदा कर सकते हैं. आप कब बच्चा चाहते हैं यह आपकी अपनी मर्जी होती है.’