दिल्ली के नरेला निवासी हर्षिता दहिया एक हरयाणवी सिंगर और डांसर हैं, जिनकी पानीपत में मंगलवार को जब वो अपना शो खत्म कर घर वापस लौट रही थी तब गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सरयू तट पर 1.87 लाख दीये: क्या CM योगी के अयोध्या से हार गया PM मोदी का काशी?.
हर्षिता दहिया 22 वर्षीय जानीमानी स्टेज पर्फार्मर थीं।
वो सोनीपत के नहरा-नहरी गांव से आई थी पर वो रहती दिल्ली के नरेला इलाके में थी।
दहिया ने 12 अक्तूबर को फेसबुक पर एक आधे घंटे का लाइव वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी को खतरा है।
बता दें कि हर्षिता की बहन ने एक बड़ा खुलासा कर ये बताया है कि इस हत्या के पीछे हर्षिता के जीजा का हाथ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features