पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी हर कही एक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर के तारीफों के पुल बांध रही है. डायना फरहान की खुलकर प्रशंसा कर रही है. और हाल ही में मीडिया से हुई कुछ बातो में फिर से डायना ने फरहान की तारीफ कर डाली. डायना जल्द ही फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में नजर आएँगी. डायना ने कहा कि, ‘जब मुझे फरहान की इस फिल्म का ऑफर मिला तो मैं फूली नहीं समाई. फिर जब मैं उनसे मिली और उनके साथ काम करना शुरू किया तो मुझे घबराहट होने लगी. मैं पहले बहुत डरी और सहमी हुई थी. अब फरहान ठहरे मल्टीटैलेंटेड, ऐसे में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने में डर लगना तो लाजमी था.’….तो इस वजह से ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की ‘सुपर 30’ की स्क्रिप्ट
फिर डायना ने कहा कि, ‘खैर, बाद में सब कुछ ठीक हो गया. फरहान के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. वह जमीन से जुड़े कलाकार हैं. फरहान ने मुझे ऐसा महसूस ही नहीं कराया कि वह मुझसे सीनियर हैं. उनके व्यवहार और मेहनत से मैं खासी प्रभावित हूं. फरहान की कंपनी में काफी कुछ सीखा जा सकता है. मैं उनके साथ हमेशा काम करना चाहूंगी.’
इससे पहले डायना फिल्म कॉकटेल और हैप्पी भाग जाएगी में नजर आ चुकी है. जिसके लिए डायना की काफी तारीफ भी की गयी थी.