कभी टीवी की फेवरेट और संस्कारी बहू मानी जाने वाली हिना खान बिग बॉस में जाने के बाद लोगों के निशाने पर हैं। कभी वो साउथ की एक्ट्रेस को मोटी कह देती है तो कभी साक्षी तंवर को भैंगी। अभी कुछ दिनों पहले ही हिना एक्स कन्टेस्टेंट गौहर खान को ये कहती नजर आईं थी कि गौहर खान के सोशल मीडिया पर उनसे भी कम फॉलोवर्स हैं।20 साल की हुईं अमिताभ की नातिन, अभिषेक ने बेहद इमोशनल लिखा पोस्ट
इस तरह के विवादित बयान देनी वाली हिना खान इस वक्त बिग बॉस के घर का विलेन बन चुकी हैं। हाल ही में हिना खान ने बिग बॉस के मंच से एक बड़ा खुलासा किया है। हिना शो में बातें करती हुई दिख रही हैं कि कैसे वो मोना सिंह से जलती हैं।