ढेर सारे कमरों, खूबसूरत से गार्डेन वाले महलनुमा घर में कौन नहीं रहना चाहता। वह भी तब जब यह आलीशान घरन्यूयॉर्क जैसे शहर में हो वो भी सिर्फ 68 लाख रुपये में? फिर भी सालों से यह घर वीरान पड़ा है। 
शादी के समय इस लड़की ने किया कुछ ऐसा, जिससे हैरान हो गए सभी
कहते हैं, इस घर को कोई खरीददार नहीं मिलता। अगर किसी ने घर खरीदा तो भी फौरन इसे छोड़कर चला जाता है। आठ साल पहले एक परिवार यहां रहने तो आया लेकिन कुछ दिनों में भी चला गया। किसी को नहीं पता कि उसने घर क्यों छोड़ा।
इस महल के बारे में कहा जाता है कि यह हॉन्टेड है। गूगल स्ट्रीट व्यू से भी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे भी इस दावे को मजबूती मिलती है।
घर की तीसरी मंजिल पर बनीं खिड़कियों पर हाथ के निशान हैं। ऐसा लग रहा है मानो कोई अंदर कैद है और बाहर आने के लिए तड़ुप रहा है। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि ये पेंट के निशान हैं।
यह महल भूतिया है या नहीं, पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन प्रॉपर्टी को लेकर उड़ी ऐसी अफवाहों के बाद भी इसे नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टॉरिक प्लेसेस की फेहरिस्त में शामिल किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features