इस महल के बारे में कहा जाता है कि यह हॉन्टेड है। गूगल स्ट्रीट व्यू से भी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे भी इस दावे को मजबूती मिलती है।
घर की तीसरी मंजिल पर बनीं खिड़कियों पर हाथ के निशान हैं। ऐसा लग रहा है मानो कोई अंदर कैद है और बाहर आने के लिए तड़ुप रहा है। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि ये पेंट के निशान हैं।
यह महल भूतिया है या नहीं, पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। लेकिन प्रॉपर्टी को लेकर उड़ी ऐसी अफवाहों के बाद भी इसे नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टॉरिक प्लेसेस की फेहरिस्त में शामिल किया गया है।