कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद उनके फैंस को काफी निराश देखा गया था. लेकिन शो के बंद होने पर संगीत जगत की भी एक खास शख्शियत काफी उदास है. वह कोई और नहीं बल्कि सुरो की मल्लिका लता मंगेशकर है. लता दीदी की निराशा का कारण है उनका फेवरेट ‘द कपिल शर्मा शो’ का ऑफ एयर होना. एक इंटरव्यू में लता जी ने कहा था कि, ‘ कपिल का शो बंद हो जाने का उन्हें बहुत दुःख है. कपिल घर-घर में खुशियां और ठहाके लेकर आए लेकिन अब कपिल की सेहत और उनके शो के बारे में सुनकर लता दीदी का मन बहुत उदास है.’
अभी-अभी : जापान के प्रधानमंत्री पहुंचे गुजरात, पीएम के साथ रोड शो शुरू!
कपिल शर्मा से अपने सम्बन्ध बताते हुए लता जी ने कहा कि, ‘वो मेरा बहुत सम्मान करता है. उसने कई बार मुझे अपने शो पर बुलाया लेकिन मैं वहां जाकर क्या करूंगी. मैं तो सिर्फ दर्शक बनकर ही खुश हूं.’ जब कपिल तक लता जी के उदास होने की बात पहुंची तो वह भावुक हो गए. कपिल ने कहा कि, ‘मैं लता दीदी को बताना चाहता हूं कि हमारा शो फिर वापस आएगा. इस बार यह शो पहले से ज्यादा मजबूत होकर लौटेगा.’
आपको बता दे इन दिनों कपिल शर्मा एक आयुर्वेदिक क्लिनिक में 40 दिनों के इलाज के लिए बेंगलुरु में हैं. कपिल के स्वास्थ को लेकर भी लोगो ने कई तरह की बात की थी जिसका जवाब देते हुए कपिल ने कहा कि, ‘सच्चाई सिर्फ इतनी सी है कि वो एक ब्रेक चाहते थे और भगवान ने उन्हें वह ब्रेक दिलवा दिया.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features